कोण्डागांव

मुरम की चोरी, पार्षद ने की एसडीएम से शिकायत
30-Sep-2022 4:49 PM
मुरम की चोरी, पार्षद ने की एसडीएम से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 सितंबर।
केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के समक्ष सीसी सडक़ के निर्माण में करवाए गए मुरमीकरण के परिवहन में अनियमितता एवं रावणभाठा मैदान के समीप नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे व्यवसायिक काम्प्लेक्स को अवैध व नियम विरुद्ध बताते हुए पार्षद नवदीप सोनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन में पार्षद नवदीप सोनी ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगरीय प्रशासन ने पहले तो केशकाल नगर में बने नये बस स्टैंड में लाखों रुपये का मुरुम डलवाया गया। उसके कुछ ही महीनों के बाद पार्षदों की सहमति लिए बगैर उसी स्थान पर लाखों रुपए की लागत से सीसी सडक़ निर्माण हेतु मुरुम की खुदाई कर दी गई है। और उसका परिवहन कहाँ हो रहा है, किसे बेचा जा रहा है इसकी कोई जानकारी व हिसाब किसके पास है यह सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

इस ज्ञापन में पार्षद सोनी ने नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे व्यवसायिक काम्प्लेक्स पर भी बड़े सवाल उठाए हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष कटारिया, राजेन्द्र नेताम, आकाश मेहता, रामेश्वर उसेण्डी, गीता ध्रुव, मनोज गोयल, जित्तू साहू, हेमन्त बांधे, भुपेश सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news