राजनांदगांव

नवाज समर्थक संदीप जिलाध्यक्ष और मुदलियार खेमे के गुरबेज नांदगांव युकां अध्यक्ष
02-Oct-2022 12:28 PM
नवाज समर्थक संदीप जिलाध्यक्ष और मुदलियार खेमे के गुरबेज नांदगांव युकां अध्यक्ष

  मोहला-मानपुर से मनीष की ताजपोशी, महापौर पुत्र मानव और चेतन महासचिव  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
युवक कांग्रेस चुनाव नतीजों में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान समर्थकों का ग्रामीण राजनीति में दबदबा रहा। वहीं शहर की राजनीति में युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष गुरबेज माखीजा निर्वाचित हुए हैं। गुरबेज जितेन्द्र मुदलियार खेमे के हैं। करीब तीन माह पहले अलग-अलग पदों के लिए हुए वोटिंग के नतीजों में नवाज खान और मुदलियार खेमे का वर्चस्व दिख रहा है। महापौर हेमा देशमुख के पुत्र ने भी महासचिव पद पर बाजी मारी है। इस तरह अलग-अलग गुटों से चुने गए नए पदाधिकारी अब युवा संगठन की सियासत करेंगे।

राजनांदगांव शहर जिलाध्यक्ष के लिए गुरबेज माखीजा ने दमखम के साथ जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए  संदीप गहरवार ने भी शानदार जीत हासिल की है। वह नवाज के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनकी जीत से ग्रामीण राजनीति में नवाज का वर्चस्व बढ़ गया है। ग्रामीण और शहर में काफी दिलचस्प मुकाबला रहा। संदीप ने कुल 14369 वोटों में से 10152 वोट अपने लिए बटोरे। जिससे उनका जिलाध्यक्ष चुनने का रास्ता साफ हो गया।

नवाज खान ने चुनाव के लिए पर्दे के पीछे सटीक रणनीति से दूसरे दावेदारों को धराशाही कर दिया। निर्वाचन प्रणाली से हुए चुनाव में संदीप के चुनने से नवाज का कद बढ़ा है। इसी तरह गुरबेज माखीजा को मुदलियार का खुला समर्थन था। उन्होंने भी वोट हासिल करने के लिए रणनीतिक तौर पर अहम भूमिका अदा की। नतीजतन गुरबेज ने 13526 वोट में से 6464 मत हासिल किए। महापौर गुट ने भी अपना  प्रभाव छोड़ा है। महापौर हेमा देशमुख के सुपुत्र मानव देशमुख ने भी अच्छी सफलता हासिल की है। वह महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। इधर मुदलियार गु्रप के चेतन भानुशाली भी महासचिव निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह कांग्रेस पार्षद ऋषि शास्त्री दूसरे नंबर रहे । गुरबेज माखीजा से कम वोट मिलने पर अब वह शहर युकां उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।



एमएमसी से मनीष और केसीजी से गुलशन अध्यक्ष
हाल ही में अस्तित्व में आए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से क्रमश: मनीष निर्मल और गुलशन तिवारी युकां के जिलाध्यक्ष होंगे। दोनों ने अच्छे मतों से जीत हासिल की है। मनीष निर्मल नवाज समर्थक माने जाते हैं। वहीं गुलशन भी नवाज खेमे से जुड़े हुए हैं। इस तरह दोनों जिलों में नवाज समर्थकों ने युकां के सांगठनिक चुनाव में जीत का डंंका बजाया है। मनीष ने 7134 वोट में से 4206 मत हासिल किए और अध्यक्ष चुने गए। इसी तरह गुलशन ने 17215 वोट में से 50 फीसदी वोट बंटोरते हुए युकां ग्रामीण अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम की।


 प्रदेश बॉडी के लिए इन्होंने जीत हासिल की
यूथ कांग्रेस के प्रदेश बॉडी के लिए जिले से नामांकन दाखिल किए गए थे। कल घोषित नतीजे में प्रीति वैष्णव, मानव देशमुख, चेतन भानुशाली और हिमानी वासनिक ने अच्छे मत हासिल किए। इस नतीजे के साथ तीनों महासचिव पद पर काबिज होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के चलते इतनी संख्या में एक साथ सभी प्रदेश बॉडी में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news