राजनांदगांव

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी पहचान अमलीडीह में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ
04-Oct-2022 5:09 PM
राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी पहचान  अमलीडीह में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अमलीडीह में वर्चुअल माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने 16 करोड़ रुपए की लागत से 4 विकासखंड में 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शिलान्यास किया। जिनमें इस योजना के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड में ग्राम अंजोरा तथा बघेरा गौठान, डोंगरगांव विकासखंड में ग्राम अमलीडीह तथा झींका गौठान, छुरिया विकासखंड में ग्राम कल्लूबंजारी तथा कांपा गौठान, डोंगरगढ़ विकासखंड में ग्राम कलकसा तथा सहसपुर गौठान रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित होंगे। 

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन आया है तथा शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक पैमाने पर जमीन आरक्षित कर विकसित किया जा रहा है इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू उपस्थित थे।

कलेक्टर डोमन सिंह कहा कि शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की योजना प्रारंभ हुई है, जो गांव से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। गांधी जयंती पर जिले के 4 विकासखंड के 8 गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रारंभ किया गया है। 

जिन गौठानों में यह योजना प्रारंभ की गई है, वहां तेजी से लघु एवं कुटीर उद्योग तथा लघु उद्यम का विकास होगा और लोग जुड़ते जाएंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। 
जनपद पंचायत अध्यक्ष टीकेश साहू व जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, सरपंच रोशन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news