रायगढ़

केडिया की स्मृति में भंडारा
07-Oct-2022 4:58 PM
केडिया की स्मृति में भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ , 7 अक्टूबर।
नगर के प्रतापगंज निवासी शासकीय ठेकेदार मनोज कुमार केडिया द्वारा अपने पिता स्व. गनपत लाल केडिया और मातुश्री स्व. शारदा देवी केडिया की स्मृति में हर वर्ष विजया दशमी पर महा भंडारा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। कोरोना के चलते 2 वर्षों तक यह कार्यक्रम स्थगित रहा वर्तमान में कोरोना ना होने के कारण भंडारा का कार्यक्रम पुन: आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संवेदनशील पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने रिबन काटकर श्रीगणेश किए। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सीए बालकिशन केडिया, अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष रमेश केडिया, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सौरभ केडिया, वरिष्ठ ठेकेदार अशोक केजरीवाल, भाजपा के दिग्गज नेता बसंत शर्मा, सुकेश गोयल, दिनेश केडिया, दिनेश धनानिया के साथ ही साथ उक्त श्री गणेश के साक्षी अग्रवाल महिला सभा की महिलाएं बनी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने महा भंडारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहे कि अधर्म पर धर्म की विजय , असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय का महापर्व है विजयादशमी। इन पर्वों में दान के लिए विख्यात सिख समाज का लंगर और अग्रवालों का महा भंडारा जो देश के सनातनी परंपरा को बरकरार रखता है । संध्या 5 बजे पुलिस कप्तान ने महाभंडारा का शुभारंभ किया।

इस दौरान मनोज केडिया ने बताया कि रियासत काल से हमारे शहर में गढ़ तोडऩे की परंपरा रही है।
गढ़ टूटते ही वहां एकत्र 20,000 से अधिक लोग शहर की ओर मां भगवती के पंडाल देखने के लिए, माँ दुर्गा महारानी का पंडाल देखने के लिए आया करते हैं। उन श्रद्धालु भक्तों के लिए घर के सामने ही महाभंडारे की व्यवस्था की जाती है जहां 10 हजार से अधिक लोग महाभंडारा से महाप्रसाद ग्रहण करते हैं, जो रात 11 बजे तक चलता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news