दन्तेवाड़ा

विक्षिप्त महिला उपचार हेतु दाखिल, बचेली पुलिस की मानवीय पहल
09-Oct-2022 3:27 PM
विक्षिप्त महिला उपचार हेतु दाखिल, बचेली पुलिस की मानवीय पहल

दंतेवाड़ा, 9 अक्टूबर। जिले में पुलिस की मानवीय छवि सामने आई है।बचेली थाना बचेली पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत अव्यवस्थित तरीके से शहर के समीप घूम रही महिला को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करण उके के मार्गदर्शन में बचेली पुलिस पेट्रोलिंग में निकली थी। इस दौरान बचेली-नकुलनार सडक़ के दौरान स्थित गैस गोदाम के समीप एक महिला घूमते हुए मिली। प
ुलिस द्वारा उक्त महिला से पूछताछ करने पर उसकी मानसिक अवस्था के विकृत होने की जानकारी मिली। पुलिस की पूछताछ से महिला के बिहार निवासी होने की जानकारी मिली।बचेली पुलिस ने विक्षिप्त महिला को बिलासपुर के सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय में दाखिल कराया। पुलिस ने जनसामान्य से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों से सावधान रहें.।किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधि से दूर रहे। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोविंद यादव और उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news