बस्तर

विधायक बेंजाम ने गांवों में लगाई जन चौपाल, सुनीं समस्याएं
10-Oct-2022 10:03 PM
 विधायक बेंजाम ने गांवों में लगाई जन चौपाल, सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बास्तानार, 10 अक्टूबर।
आज चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार ब्लॉक के सवेंदनशील क्षेत्र कोरंगाली राउतपारा,वाहनपुर बैसुपारा एवं ग्राम बाघमुंडी में जनचौपाल किया।

 विधायक बेंजाम का ग्राम बाघमुंडी में ग्रामीणों ने ढोल नृत्य कर भव्य स्वागत किया। जनचौपाल के दौरान करंगोली के ग्रामीणों को राउतपारा में बिजली न होने की समस्या से अवगत कराया।

 विधायक बेंजाम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा बहुत जल्द ही आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों के विकास और आर्थिक उन्नति के लिए लगातार कार्य कर रही है। गांव,गरीब और किसानों के हित में कार्य किये जा रहे है जिससे लोगों के जीवन में  खुशहाली आई है।

आगे कहा कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देने, कुपोषण को दूर करने, सामाजिक असमानता व कुरीतियों को दूर करने,शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वच्छता अभियान से जोडऩे है एवं सांस्कृतिक सहभागिता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन किया है।

इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम के साथ महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,सरपंच दुलगो कुहरामी,इस महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,सरपंच दुलगो कुहरामी,सुकमती बेको,सोनकु राम,बलसिंह,शंकर बेंजाम,धनीराम,पांडु राम,जोगा बेंजाम,संगीता लैखामि एवं कार्यकताओं सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news