बस्तर

प्रतिभाओं को आगे लाने स्पर्धाएं जरूरी-कश्यप
31-Oct-2022 3:58 PM
प्रतिभाओं को आगे लाने स्पर्धाएं जरूरी-कश्यप

कबड्डी प्रतियोगिता समापन में पहुंचे जपं सदस्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 अक्टूबर ।
विधानसभा नारायणपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छुरावंड में नवा युवा के तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह जनपद पंचायत सदस्य निलय कश्यप ( नानू )के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रथम पुरस्कार 20001 रुपये योद्धा बस्तर द्वितीय पुरस्कार 10001रुपये पुरस्कार विश्रामपुरी तृतीय पुरस्कार 2501बेलगांव और चतुर्थ पुरस्कार 1051 को नगद राशि दी गई।

इस अवसर निलय कश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए, जिससे कि खिलाड़ी जिला स्तर पर व प्रदेश स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सके और अपने गांव का और क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए मेरा और क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप का हमेशा सहयोग रहेगा।

इस युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, सोशल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, बालसिंग ठाकुर, सरपंच सुखबती कश्यप, हेमचंद कश्यप, दीनबंधु पोयम, खेमराज पटेल, रामनाथ बघेल, मंगल पोयम,दयाराम, कमो राम,लक्ष्मीनाथ कश्यप,शोभाराम पोयम, हेमसिंग मौर्य, सुखचंद पोयम, गजा राम मंडावी, प्रशांत कश्यप, मोहन नायक, रमेश नायक,सोनसू पोयम, भुनेश्वर कश्यप, विद्याधर कश्यप, रामप्रसाद पोयम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news