बस्तर

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की जोन स्तरीय स्पर्धा शुरू
02-Nov-2022 10:14 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की जोन स्तरीय स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 नवम्बर।
जगदलपुर के लालबाग मैदान में बुधवार को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की जोन स्तरीय प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। महापौर सफीरा साहू सहित जनप्रतिनिधि इस अवसर पर पहुंचे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

उल्लेखनीय है कि राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा शहर के 48 वार्ड में वार्ड स्तरीय छत्तीसगढिय़ा खेल का आयोजन किया गया था। इस खेल में बच्चे, महिलाएं व पुरुष वर्ग के विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें वार्ड स्तर में विजयी प्रतिभागियों का जोन स्तर पर खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

जोन स्तरीय प्रतियोगिता में 48 वार्ड के लिए प्रति जोन में 8 वार्ड को शामिल कर 6 जोन बनाए गए हैं। साथ ही नगर पंचायत बस्तर का 2 जोन बनाया गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में गिल्ली डंडा, दौड़, कबड्डी, पिट्टुल, खो खो, लंगडी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद जैसे पारम्परिक खेल शामिल किए गए हैं।

तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढिय़ा खेल प्रतियोगिता किया जाएगा। लालबाग मैदान में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा पारंपरिक खेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में भरपूर इन खेलों में भाग लेकर शामिल हुए। वार्ड स्तरीय खेलों के आयोजन के बाद अब जोन स्तरीय खेलों की शुरूआत हो गई है।
 
निगम अध्यक्ष कविता साहू ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जिसमें पारंपरिक खेलों का सभी वर्ग के लोगों ने वार्ड स्तर से लेकर जोन स्तर तक पहुंचकर इस खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया। छत्तीसगढ़ शासन की पहल के कारण अब हमारे पारम्परिक खेल न केवल जीवित रहेंगे, बल्कि इनमें प्रतिस्पर्धा की भावना के कारण खिलाडिय़ों की प्रतिभा भी निखरेगी और खेलों की रोचकता बढ़ेगी।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुषमा कश्यप, सुशीला बघेल, राजीव मितान जिला समन्वयक सुशील मौर्य, पार्षद बी. ललिता राव, श्वेता बघेल, यशवंत ध्रुव, सूर्या पानी, नगर पंचायत बस्तर पार्षद अंकित पारेख उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news