राजनांदगांव

कांग्रेस राज में भू-माफियाओं का आतंक-नीलू
05-Nov-2022 3:28 PM
कांग्रेस राज में भू-माफियाओं का आतंक-नीलू

आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जे का खुला खेल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में प्रदेश की भूपेश सरकार को आदिवासी विरोधी बताते कहा कि कांग्रेस के राज में भू-माफियाओं का आतंक इस कदर जारी है कि आदिवासियों की जमीन भी बच नहीं पा रही है। एक तो प्रदेश की भूपेश सरकार ने आदिवासियों के आरक्षण में भांजी मारकर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के बजाए और दूर कर दिया है। अब भू-माफियाओं से उनकी जमीन छीनवा कर लगता है कि प्रदेश सरकार इन्हें प्रदेश बदर करना चाहती है।

भाजपा प्रवक्ता ने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते कहा कि राजनांदगांव जिले के ग्राम मनगटा के करीब झूराडबरी ग्राम पंचायत में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन के साथ आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर ली है। शहर से 22 किलोमीटर दूर वन चेतना केंद्र के समीप जारी अवैध प्लाटिंग के खेल में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है।

इस अवैध प्लाटिंग के खेल में अब तक कार्रवाई नहीं होने के पीछे कुछ नामचीन चेहरों का शामिल होना सामने आ रहा है। लोगों की जमीन जिसमें आदिवासियों की जमीन भी शामिल है, जिसे पूर्व में पदस्थ कुछ अफसरों ने भी खरीदी है।
भू-माफियाओं ने ग्राम झूराडबरी के अधिकांश हिस्से में कब्जा जमा लिया है, लेकिन प्रशासन कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है। लगता है कि इन्हें भू-माफियाओं को अपने बड़े आकाओं का संरक्षण प्राप्त है जिनकी राजनीतिक रसूख सिर चढक़र बोलती है।
श्री शर्मा ने कहा कि अवैध प्लाटिंग का खेल केवल झूराडबरी जैसे ग्राम पंचायत में नहीं, बल्कि भू-माफियाओं का अवैध प्लाटिंग का जाल संस्कारधानी कहे जाने वाली शहर तक पहुंच गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news