राजनांदगांव

भूपेश सरकार की कथनी और करनी के अंतर को जनता जान चुकी है - बालमुकुंद
05-Nov-2022 3:30 PM
भूपेश सरकार की कथनी और करनी के अंतर को जनता जान चुकी है - बालमुकुंद

चुनाव रणनीति को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 नवंबर।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने अपना अभियान तेज गति से शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा की एक आवश्यक बैठक विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुंद देवांगन के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जिसमें संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ आने वाले चुनाव में सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा भी संपन्न हुई।

नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से ही प्रदेश भाजपा अब वर्तमान सरकार को घेरने के लिए जनता जनार्दन के बीच जाकर सरकार के भ्रष्ट आचरण एवं खोखले वादों को आधार बनाकर विभिन्न नाकामियों को उजागर करने के लिए जमीनी स्तर पर जुड़ चुकी है। आज पन्ना प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में आहुत की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुंद देवांगन ने संबोधित करते कहा कि भूपेश सरकार की कथनी और करनी के अंतर को जनता जान चुकी है और आने वाले समय में भ्रष्टाचार की पर्यायवाची कांग्रेस को जनता जरूर जवाब देगी।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, कमल सोनी, शेखर यादव, प्रशांत गुप्ता, सुमित सिंह भाटिया, अशोकआदित्य श्रीवास्तव, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष डोंगरे, हेमंत, शेखर यादव, मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, मिथलेश्वरी वैष्णव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news