राजनांदगांव

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित
05-Nov-2022 3:37 PM
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित

कलेक्टर ने बीपी व सीईओ ने कराया शुगर जांच

राजनांदगांव, 5 नवंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता से शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। अपने ही गांव के हाट बाजार में चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण नि:शुल्क रूप से किए जाने के परिणामस्वरूप ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने में उत्साह देखने को मिल रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को मलईडबरी पहुंचकर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार का मुआयना किया। कलेक्टर ने स्वयं अपनी बीपी की जांच कराई। कलेक्टर के साथ भ्रमण पर रहे जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने शुगर की जांच कराई।

कलेक्टर श्री सिंह ने दवाइयों की एक्सपायरी डेट की जांच की। कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि ग्रामीणों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करें और उनकी समस्या के अनुसार आवश्यक जांच कर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिससे ग्रामीणजनों को बिना कोई तकलीफ के अपने ही गांव में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कराने की सुविधा मिल रही है। चिकित्सक ने बताया कि घूम-घूम कर प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट बाजार पहुंचकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की जाती है। समस्या अनुसार उन्हें आवश्यक नि:शुल्क दवाई व परामर्श दिया जाता है। इसका लाभ ग्रामीणों को बड़ी संख्या में मिल रही है। मलईडबरी की रेखा बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना बहुत ही अच्छी योजना है। जिससे हम जैसे ग्रामीणों को शहरों में न जाकर अपने गांव में ही अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के साथ ही जरूरी दवाइयां मिल जाती है। नि:शुल्क दवाइयां मिलने से हमें बड़ी खुशी मिलती है।
 इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बंसोड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news