बस्तर

रेखचंद ने गुरुद्वारा पहुंच कर गुरुनानक जयंती की दी बधाई
08-Nov-2022 9:24 PM
रेखचंद ने गुरुद्वारा पहुंच कर गुरुनानक जयंती की दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 8 नवंबर।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गुरुद्वारा पहुंच कर गुरुनानक जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही लंगर में पंगत में बैठकर संगत के साथ गुरु का प्रसाद ग्रहण भी किया, वहीं श्री सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरोपा पहना कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश और ज्ञान के प्रकाश से आज पूरा विश्व आलोकित हो रहा है गुरु नानक देव जी की शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में अहंकार को मिटा कर मानवता का संदेश देता है।

उन्होंने कहा की पूरे विश्व में सिख धर्म के मानव सेवा की मिसाल दी जा रही है आज भारत हो या विश्व का कोई भी देश आपदा के समय सिख धर्म के सेवादार सेवा भावना से खड़े मिलते हैं जो पूरे मानव समाज के लिए अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा की गुरुनानक देव जी की तीन शिक्षा खुशहाली से जीवन जीने का मंत्र देती है नाम जपो,कीरत करो ( इमानदारी से काम करो) एवं वंड छको ( दान करो ) इस अवसर पर उन्होंने कहा की गुरुनानक देव जी की वाणी में प्रेम एकता समानता भाईचारा का संदेश मिलता है जिसे हम सब को ग्रहण करना चाहिए। 

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद पंचराज सिंह, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप, सुखराम नाग, सूर्या पाणी, शुभम यदु,लता निषाद, मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी, अमरनाथ सिंह वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, ओंकार सिंह जशवाल,परमजीत सिंह जशवाल, जितेन्द्र सिंह आहलूवालिया ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय,मोइन अख्तर, विनोद कुकडे, अवधेश झा आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news