राजनांदगांव

जिला स्तरीय भाषण स्पर्धा में प्रियंका द्वितीय
23-Nov-2022 3:28 PM
जिला स्तरीय भाषण स्पर्धा में प्रियंका द्वितीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 नवंबर।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत विगत दिनों शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी महाविद्यालयों से एक-एक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता का विषय था लोकतंत्र के सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य  डॉ. केएल टांडेकर,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, जिला नोडल अधिकारी रश्मि सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. केएन प्रसाद, डॉ. लालचंद सिन्हा, प्रो. दीपक वर्मा, प्रो. प्रवीण साहू, प्रो. गुणवमंता दास खरे, हेमंत नंदा गौरी, प्रो. पंकज भारती, प्रो. हिरेंद्र बहादुर ठाकुर, कैंपस स्वीप एंबेसडर भागवत वर्मा आदि की मौजूदगी में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया।

प्रत्येक प्रतिभागी को उक्त विषय पर भाषण देने के लिए पांच-पांच मिनट का समय दिया गया। जिसमें ईश्वरी वर्मा ने प्रथम और प्रियंका साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रियंका साहू शासकीय महाविद्यालय सोमनी में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र और तीन हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया।  
ज्ञात हो कि प्रियंका जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रेमप्रकाश साहू की सुपुत्री है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news