राजनांदगांव

सीएम ने नांदगांव को दिए करोड़ों के विकास कार्य, महापौर ने जताया आभार
24-Nov-2022 4:48 PM
सीएम ने नांदगांव को दिए करोड़ों के विकास कार्य, महापौर ने जताया आभार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 नवंबर।
राजनांदगांव विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी है। संस्कारधानी में करोड़ों रुपए की सौगात देने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है। 

उल्लेखनीय है कि विभिन्न समाज व सामाजिक संगठनों द्वारा सामुदायिक भवन सहित अन्य कार्यों के  लिए राशि की मांग मुख्यमंत्री से किए जाने महापौर देशमुख से मांग किए थे। मांग के अनुक्रम में महापौर ने सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से स्थानीय सर्किट हाउस में गत् दिवस आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुलाकात कराया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने सभी सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर मांग अनुसार 2.30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत किया। इसी कड़ी में महापौर देशमुख ने नगर विकास के लिए मुख्यमंत्री से राशि की मांग की, जिस पर स्वीकृति देते मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ रुपए की राशि नगर सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए स्वीकृत किए।

महापौर देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज की मांग पर फरहद चौक में शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति स्थापना की घोषणा के साथ ही चौक के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने विभिन्न समाज की मांग पर सामाजिक भवन और अन्य कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की। उन्होंने निषाद समाज को छात्रावास निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि लालबाग राजनांदगांव को 25 लाख रुपए, सामाजिक भवन निर्माण के लिए राजपूत क्षत्रिय समाज को 30 लाख रुपए, महाराष्ट्रीयन तेली समाज को 20 लाख रुपए, कायस्थ समाज को 20 लाख रुपए, मुस्लिम समाज को 20 लाख रुपए, कच्छ गुर्जर समाज को 20 लाख रुपए, मारवाड़ी समाज को 20 लाख रुपए, ठेठवार समाज को 20 लाख रुपए, चंद्राकर समाज ग्राम जंगलेश्वर को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार गुजराती समाज को 15 लाख रुपए, स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अलावा मसीही समाज को कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।

महापौर देशमुख ने बताया कि विकास कार्य के लिए दिल खोल कर राशि स्वीकृति प्रदान करने पर संस्कारधानी नगरी के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए भी राशि की मांग की गयी, जिस पर सहृदयता का परिचय देते मुख्यमंत्री ने शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की। वहीं मोहारा पुन्नी मेला स्थल पहुंच मार्ग एवं मेला स्थल सौंदर्यीकरण के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी।  साथ ही शहर के अंदर अन्य विकास कार्य के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

महापौर देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने किडनी के मरीजो की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय बसंतपुर में 5 डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया, जहां नि:शुल्क डायलिसिस किया जाएगा। इससे पहले किडनी के मरीजों को भिलाई, रायपुर जाना पड़ता था, लेकिन इस सुविधा से अब वे राजनांदगांव में ही नि:शुल्क डायलिसिस करा सकते है। इसी प्रकार उन्होंने मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सिटी स्कैन मशीन क्रय करने की भी अनुमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सभी वर्गो के हितैषी हैं और उनकी सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर सुविधा उपलब्ध करा रहे हंै। राजनांदगांव संस्कारधानी में करोड़ों रुपए की सौगात देने पर मुख्यमंत्री बघेल जी का हृदय से पुन: आभार व्यक्त किया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news