महासमुन्द

खल्लारी में नौ दिवसीय देवी भागवत महापुराण आज से
24-Nov-2022 4:51 PM
खल्लारी में नौ दिवसीय देवी भागवत महापुराण आज से

महासमुंद,24 नवंबर। धार्मिक, पर्यटन नगरी खल्लारी में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण एवं श्री शतचण्डी महायज्ञ का भव्य आयोजन माता राऊर प्रांगण में आज 24 नवंबर से प्रारंभ हुआ है। यह कार्यक्रम आगामी 2 दिसंबर तक आयोजित है। शत चंडीयज्ञ प्रतिदिन प्रात: 5.30 से 7.30 परायण, आरती, प्रात:9 से12 तक हवन, पूजन, दोपहर 2 से 5 बजे तक देवी भागवत कथा, सायं 6 से मंगल आरती, प्रसाद वितरण एवं नवमं दिवस दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति, देव विसर्जन, भोग भंडारा का आयोजन रखा गया है।

खल्लारी मातेश्वरी, जगन्नाथ स्वमी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भागवत कथा प्रसंग के प्रथम दिन आज 24 नवंबर को पंचांग पूजन एवं कलश यात्रा, कल 25 नवंबर को तीनों देवों द्वारा भगवती अराधना, नवरात्रि पूजा विधि, 26 नवंबर को भृगु द्वारा नारायण को श्राप, कृष्ण अवतार कथा, देवी उत्पत्ति, 27 नवंबर को महिषासुर वध, रक्तबीज वध, युग धर्म वर्णन,28 नवंबर को  व्यास कथा, नारद जी का स्त्री बनना, मांधला, प्रसंग कार्यक्रम होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news