कोण्डागांव

बाबा साहेब सेवा संस्था ने संविधान दिवस मनाया
27-Nov-2022 9:48 PM
बाबा साहेब सेवा संस्था ने  संविधान दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 नवंबर।
जिले के आमजन व अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से बाबासाहेब सेवा संस्था ने हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया। सर्वप्रथम श्रीनारायण सिंह माननीय कुटुंब न्यायालय जिला कोंडागांव व कमलेश कुमार जुर्री  अपर सत्र न्यायाधीश जिला कोंडागांव व बाबा साहेब सेवा संस्था के पदाधिकारी गण के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प और माल्यार्पण किया गया। 

कोण्डागांव जिला मुख्यालय के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने संविधान पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला मुख्यालय से दूरस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसगांव के बच्चे भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया व वही एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर गोलावड के बच्चों ने मुख्य अतिथियों के आगमन मैं स्वागत गान एवं बाबा साहब द्वारा रचित उत्कृष्ट संविधान पर गीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बाबा साहेब संस्था ने जिले में पहली बार संविधान पर भाषण प्रतियोगिता मैं सीनियर ग्रुप में 17 जूनियर ग्रुप में 13 ने भाग लिया। टाउन हॉल में आयोजन किया था, जो बहुत ही सराहनीय रहा है। 

भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक दल में कृष्ण कुमार चतुर्वेदी उपसंचालक जिला अभियोजन अधिकारी , सगराम कोराम वरिष्ठ अधिवक्ता व मंगू राम देवांगन थे। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से कुमारी टमेश्वरी साहू प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनिया गांव, अनुराग साहू द्वितीय स्थान व कुमारी राधिका कोराम तृतीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी वार्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त कियास सीनियर ग्रुप से जानकी पढ़ोती प्रथम सुश्री पूर्णिमा कोराम द्वितीय व महंती नेताम तृतीय यह सभी छात्राएं शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। उक्त कार्यक्रम में विजय प्रताप सिंह नायब तहसीलदार ,पी पी गोंडाने मुख्य सलाहकार, सुरेंद्र भट्ट वरिष्ठ अधिवक्ता व समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news