राजनांदगांव

सहायक आरक्षक पर पत्नी को नक्सलियों से मरवाने की धमकी
28-Nov-2022 11:56 AM
सहायक आरक्षक पर पत्नी को नक्सलियों से मरवाने की धमकी

वजह-दहेज मांगने का सहायक आरक्षक पर आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
मानपुर थाना में पदस्थ एक सहायक आरक्षक पर उसकी पत्नी ने नक्सलियों से हत्या करवाने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर पीडि़ता ने दुर्ग पुलिस के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। दरअसल महिला का आरोप है कि पति दहेज की मांग कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा है। विरोध करने की सूरत में पति द्वारा नक्सलियों द्वारा मरवाने की धमकी दी जा रही है। पीडि़ता ने यहां तक दावा किया है कि उसके पति का नक्सलियों से संपर्क भी है।

मिली जानकारी के मुताबिक सहायक आरक्षक के तौर पर पुलिस महकमे में कार्यरत छबिलाल कचलामे पर उसकी पत्नी लक्ष्मी कचलामे ने महिला थाना में शिकायत करते बताया कि नक्सलियों द्वारा मरवाने की रोज-रोज धमकी दी जा रही है। ऐसा लगता है कि पति का नक्सलियों से संपर्क है। पति पर दहेज की मांग का आरोप लगाते पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगा है। मायके से 2 लाख रुपए लाने की मांग काफी समय से कर रहा है। मारपीट और प्रताडऩा से परेशान होकर महिला अपने भिलाई स्थित मायके में रहने आ गई। यहां पहुंचकर भी आरोपी ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़ता का आरोप है कि नक्सलियों से अच्छी जान-पहचान के दम पर हत्या कराने का पति रौब झाड़ रहा है। इससे परेशान होकर पुलिस से महिला ने शिकायत की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news