राजनांदगांव

राज्य मार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण की जरूरत- गीता
28-Nov-2022 3:14 PM
राज्य मार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण की जरूरत- गीता

सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन  रायपुर को पत्र प्रेषित करते बताया कि राजनादगांव जिला पंचायत अंतर्गत विभिन्न मार्गों का राज्य मार्ग में उन्नयन एव चौड़ीकरण की स्वीकृति की जरूरत है।
श्रीमती साहू ने बताया कि ग्राम कुमरदा से कल्लुबंजारी मार्ग लगभग 30 किमी राज्यमार्ग में उन्नयन एवं चौडीकरण, डोंगरगांव मोहड़ मोड़ से छुरिया मार्ग  25 किमी राज्यमार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण, गैंदाटोला से छुरिया मार्ग 26 किमी उन्नयन एवं चौड़ीकरण, सीताकसा से अरसीटोला मार्ग 20 किमी उन्नयन एवं चौडीकरण, गैंदाटोला से पाटन वासडी मार्ग 60 किमी उन्नयन एवं चौड़ीकरण, मोहला से पाटन वासडी मार्ग 30 किमी उन्नयन एवं चौडीकरण, मानपुर से सीतागांव,  पंखाजुर मार्ग 40 किमी राज्यमार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण, मानपुर से सीतागांव औधी मार्ग 50 किमी राज्य मार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण मेन गुंडरदेही से उमरवाही गोडलवाही मार्ग 25 किमी उन्नयन एवं चौड़ीकरण, मेन खुज्जी से देवरी बालोद मार्ग 40 किमी उन्नयन एवं चौड़ीकरण और उमरवाही से रेगाडबरी बालोद  मार्ग 15 किमी राज्यमार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण की मांग रखी है। जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने  कहा कि इन सडक़ों की हालत बद से बत्तर हो गई। इन सडक़ो का राज्य मार्ग में उन्नयन एवं चौड़ीकरण की सख्त जरूरत है। सुगम सडक़ होने से लोगों को आवागमन मे सहुलियत होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news