राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया चैतुखपरी गौठान का निरीक्षण
04-Dec-2022 3:24 PM
कलेक्टर ने किया चैतुखपरी गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतुखपरी पहुंचकर गोबर खरीदी योजना का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें पशुपालक गोबर बिक्री कर आर्थिक आमदनी और मुनाफा कमा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने यहां महिला समूह को प्रदाय किए गए ई-रिक्शा को खुद चलाकर महिलाओं को समर्पित किया। यहां समृद्धि स्व सहायता समूह की महिलाओं को एनआरएलएम योजना अंतर्गत ई-रिक्शा प्रदान किया गया है।

कलेक्टर ने इस दौरान यहां मसाला यूनिट एवं तेल यूनिट का भी परीक्षण और मुआयना किया। कलेक्टर ने महिला समूह को समझाईश देते कहा कि मसाला पिसाई एवं तेल निकालने के दौरान मशीन के संचालन के लिए आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी चूक और लापरवाही बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है। इसे ध्यान में रखते सतर्कतापूर्वक कार्य करने की समझाइश दी। कलेक्टर ने सहसपुर पहुंचकर यहां रीपा योजना अंतर्गत जमीन चित्रांकन का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि यहां रीपा योजना के संचालन के लिए जमीन चिन्हित किया गया है। आने वाले समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news