महासमुन्द

आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद सभी वर्गों को न्याय मिलेगा-डॉ. रश्मि
04-Dec-2022 4:08 PM
आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद सभी वर्गों को न्याय मिलेगा-डॉ. रश्मि

महासमुंद,4 दिसंबर। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने वाले विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। विधेयक पारित होने पर जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। पटाखे फोडक़र खुशी का इजहार किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक कदम निरूपित किया है।
आगे महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद उन सभी वर्गों को न्याय मिलेगा जिसके वे हकदार थे। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण विधेयक को विधानसभा में पारित किया। यह विधेयक आदिवासी, अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग को बड़ी राहत देगा। डॉ रश्मि चंद्राकर ने इसके लिए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। 
डॉ रश्मि ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में आरक्षण की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। उसके बाद प्रदेश में नई भर्तियों और स्कूल-कॉलेजों में दाखिले के लिए आरक्षण का रोस्टर जारी होगा। विधेयक लागू होने के बाद आदिवासी वर्ग-स्ञ्ज को 32त्न, अनुसूचित जाति - स्ष्ट को 13त्न और अन्य पिछड़ा वर्ग-ह्रक्चष्ट को 27त्न आरक्षण का लाभ मिलेगा। 
सामान्य वर्ग के गरीबों को 4त्न आरक्षण देने का भी प्रस्ताव शामिल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news