राजनांदगांव

दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी गायब
05-Dec-2022 12:15 PM
दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी गायब

चक्रवाती सिस्टम से पारा बढ़ा, बदली छाने से दिन-रात का तापमान बढ़ा
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
दिसंबर के पहले सप्ताह में कड़ाके की सर्दी गायब हो गई है। नवंबर के आखिरी सप्ताह में जैसे ही ठंड ने अपना कड़ा रूख अख्तियार किया। इसके कुछ दिनों बाद चक्रवाती सिस्टम में कंपकपाती ठंड की उम्मीद लगाए लोगों को गर्मी का अहसास कराया। चक्रवाती सिस्टम के कारण आसमान में बदली छाई हुई है। बिना गर्म कपड़ों के लोग सामान्य तरीके से नजर आ रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि दिसंबर माह में ठंड पूरे शबाब पर रहेगी। राजनंादगांव के पठारी इलाकों में अलसुबह-शाम के वक्त ही मामूली ठंड का अहसास हो रहा है। बाकी दिनभर तेज धूप से ठंड काफूर हो गई है।

मौसम विभाग ने सोमवार से पारा गिरने की उम्मीद जाहिर की है। चक्रवाती सिस्टम कमजोर होते ही ठंड फिर से अपना असर दिखाएगी। फिलहाल दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गर्म कपड़े गिनती के लोग ही पहन रहे हैं। इस साल अब तक तापमान में गिरावट औसत रही है। यानी 15 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज नहीं हुआ है। जबकि राज्य के उत्तरी इलाके ठिठुर रहे हैं। राजनांदगांव के वनांचल क्षेत्रों में ही ठंड का असर दिख रहा है। शाम और सुबह ही हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। दिन में सूर्य की किरणें चूभ रही है। आमतौर पर दिसंबर के महीने में ठंड अपना असर दिखाती है। दिसंबर माह में शाम ढलते ही लोग ठंड के कारण घर लौटते हैं, लेकिन सडक़ों में सामान्य आवाजाही से यह साफ दिख रहा है कि दिसंबर में सर्द मौसम नदारत हो गई है। संभावना है कि बदले सिस्टम के कमजोर होते ही ठंड  अपना व्यापक प्रभाव छोड़ेगी।

 अलसुबह ही कोहरे नजारा
शहर के बाहरी क्षेत्रों व आसपास के इलाकों में अलसुबह कोहरे का आलम बना हुआ है। दिन के तापमान के मुकाबले रात का तापमान में जहां गिरावट रहती है। ऐसे में खुले क्षेत्रों में अलसुबह ओस की बूंदे और कोहरे सूर्य निकलने के बाद भी दिखाई देती है। ऐसे में अलसुबह सडक़ों में आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news