राजनांदगांव

टंकियों की गुणवत्ता: दर्ज करा सकते हैं शिकायत
07-Dec-2022 4:11 PM
टंकियों की गुणवत्ता: दर्ज करा सकते हैं शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 दिसंबर
।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत कराए जा रहे पाईप लाईन एवं टंकियों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों में शिकायत संबंधी सूचना के लिए मोबाईल नंबर जारी किया गया है।
सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड राजनांदगांव पलक कोठारी के मो.नं. 8770564659 तथा राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत उप अभियंता विरेन्द्र वैष्णव के मो.नं. 7000341990 एवं डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत उप अभियंता बीआर दरबोड़े के मो.नं. 9826959898 शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड डोंगरगढ़ प्रतिभा बंजारे के मो.नं. 9285315288 तथा विकासखंड डोंगरगढ़  व छुरिया अंतर्गत उप अभियंता तारादेवी वैष्णव के मो.नं. 9806594145, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चौकी  महेश कुमार साहू के मो.नं. 8839624887 तथा अं. चौकी अंतर्गत उप अभियंता  विनोद कुमार सिंह के मो.नं. 9131350308, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड मोहला  आनंद प्रकाश शर्मा के मो.नं. 9826162878 तथा मोहला व मानपुर अंतर्गत उप अभियंता एएन सुबोधकांत पिस्दा के मो.नं. 8966943006, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड  खैरागढ़  टीए खान के मो.नं. 9406069513 तथा खैरागढ़ अंतर्गत उप अभियंता  दिनेश धुर्वे के मो.नं. 8109387992,  सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड छुईखदान  राजेश मड़ावे के मो.नं. 9425598512 एवं छुईखदान अंतर्गत उप अभियंता  आरपी बारेगे के मो.नं. 9826145815  पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news