राजनांदगांव

आईईएस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुए बग्गा
12-Dec-2022 11:42 AM
आईईएस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुए बग्गा

  सात साल की सर्विस के बाद राजनीति का रूख  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 दिसंबर। राजनांदगांव के आईईएस अफसर शैंकी बग्गा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। 2013 में यूपीएससी के जरिये भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में चयनित हुए बग्गा ने सात साल की सेवा के बाद राजनीति में प्रवेश करने के इरादे से  अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

शैंकी बग्गा राजनांदगांव के रहने वाले हैं। उन्होंने मुम्बई से मैकेनिकल में एम.टेक किया और उसके बाद यूपीएससी में आईईएस संवर्ग के लिए चुने गए। बग्गा ने कल भाजपा की विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष में आजादी का महोत्सव में देश की आर्थिक ताकत बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि देश सेवा की भावना के कारण नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। बग्गा का कहना है कि यूपीएससी में चयन होने के बाद नागपुर में ट्रेनिंग के पश्चात भंडारा स्थित इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सर्विस दी और उड़ीसा के बड़वल में भी सेवाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news