राजनांदगांव

ट्रेन से टकरा गोंदिया पुलिस-जवान की मौत
12-Dec-2022 12:38 PM
ट्रेन से टकरा गोंदिया पुलिस-जवान की मौत

  वंदेभारत ट्रेन की सुरक्षा जांच करते हादसा, दस्ते के दूसरे जवान भी बाल-बाल बचे   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर ।
दर्रेकसा-सालेकसा के बीच रेल पटरियों की सुरक्षा में लगे गोंदिया पुलिस के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गई। नागपुर से बिलासपुर तक शुरू हुई वंदेभारत ट्रेन के गुजरने से पहले पटरियों की जांच के लिए गोंदिया पुलिस का जवान विजय नसीने आरपीएफ दस्ते के साथ ट्रेक पर काम कर रहा था। इस दौरान सिकंदराबाद-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आने से वह खुद को बचा नहीं पाया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दस्ते के दूसरे जवानों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचा ली। जवानों के सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। उधर विजय नसीने की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दर्रेकसा-सालेकसा के बीच घुमावदार ट्रेक होने के कारण विजय की सामने से आ रही ट्रेन पर नजर नहीं पड़ी। जब तक वह सम्हल पाता, तब ट्रेन ने उसे अपने चपेटे में ले लिया था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गोंदिया पुलिस और आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से ट्रेक की जांच कर रहे थ्ेा। वहीं वंदेभारत ट्रेन के  शुभारंभ होने के मौके पर भी पटरियों की जांच के लिए एहतियातन जवानों को जिम्मेदारी दी गई थी। बखूबी  कार्य कर रहे विजय नसीने की ट्रेन के चपेटे में आने से मौत हो गई।

बताया जारहा है कि वंदेभारत ट्रेन में वीवीआईपी भी सवार थे। इसके कारण पटरी पर विशेष तौर पर जवानों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। दर्रेकसा टनल की तरफ बढ़ती ट्रेनों की गति कम होती है, लेकिन घुमावदार ट्रेक के कारण दूर से ट्रेनों की आवाजाही पर नजर नहीं पड़ती। जवान से यही चूक हो गई और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। गोंदिया आरपीएफ घटना की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news