राजनांदगांव

अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर रोक लगाने एकजुट हुईं गांव की महिलाएं
12-Dec-2022 3:00 PM
अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर रोक लगाने एकजुट हुईं गांव की महिलाएं

अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए शहर से सटे पनेका गांव की महिलाएं एकजुट हो गई है। गांव की महिलाओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिले के पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर को ज्ञापन सौंपते क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की।

गांव की महिलाओं ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते बताया कि ग्राम पनेका में अवैध शराब की बिक्री, जुआ व सट्टा खेलने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। युवा, बुजुर्ग और  स्कूली बच्चे भी इनसे अछूते नहीं है। गांव का माहौल दिनो-दिन खराब होता जा रहा है। घरों में झगड़ा-लड़ाई आम बात हो गई है। शाम को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं का घर से निकला अब चुनौती बन गया है।

महिलाओं ने कहा कि इस आपराधिक प्रवृत्ति को रोकने के लिए गांव में कई बैठकों का दौर भी चल रहा है,  लेकिन जितनी ज्यादा कसावट लाने की कोशिश की जा रही है, उतना ही ज्यादा शराब बिक्री, जुआ-सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है। इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित तौर पर प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कार्रवाई शून्य है।   महिलाओं ने कहा कि समय रहते इन अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया गया तो गांव अपराधगढ़ बन सकता है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड़, ललिता, कलाबाई देवांगन, सीमा बोरकर, राधा साहू, पुष्पा उईके, केशरी साहू, कमला, कुमारी साहू समेत अन्य महिलाएं शामिल थी।

कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन
जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड़ ने बताया कि पनेका क्षेत्र में पिछले 4 साल से अवैध कारोबार हो रहा है। अवैध शराब समेत अन्य अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग को कई बार आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जा चुकी है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो उग्र आंदोलन पनेका वासियों द्वारा किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news