राजनांदगांव

बंद हाई मास्ट लाईट चालू कराने मेयर ने लिखा पत्र
12-Dec-2022 3:51 PM
बंद हाई मास्ट लाईट चालू कराने मेयर ने लिखा पत्र

राष्ट्रीय राजमार्ग की लाईटें कई दिनों से बंद,  दुर्घटना की आशंका

राजनांदगांव, 12 दिसंबर।  नगर निगम सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में अशोका बिल्डकॉन द्वारा हाई मास्ट लाईट लगाया गया है, जो कई दिनों से बंद है, जिसे चालू करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अशोका बिल्डकान के प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि राजनांदगांव सीमा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग में अशोका बिल्डकान द्वारा हाई मास्ट लाईट लगाया गया है, उक्त लाईटे कई दिनों से बंद है। जिसकी शिकायतें लोगों द्वारा की जा रही है और हाई मास्ट लाईट बंद होने से आवागमन में परेशानी होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना  भी बनी रहती है। इस संबंध में पार्षदों द्वारा भी आक्रोशित  होकर अशोका बिल्डकान के विरूद्ध आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि उक्त बातों को ध्यान में रखते राष्ट्रीय राजमार्ग की हाई मास्ट लाईट चालू करने अशोका बिल्डकान के प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के 4 दिवस के भीतर हाई मास्ट लाईट मरम्मत कर चालू किया जाए अन्यथा समय अवधि पश्चात लाईट चालू नहीं होने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news