राजनांदगांव

जल के उपयोग से पहले संरक्षण के बारे में सोचना जरूरी - छन्नी
12-Dec-2022 3:52 PM
जल के उपयोग से पहले संरक्षण के बारे में सोचना जरूरी - छन्नी

बांधाबाजार में मनाया गया जल उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंचायत बांधाबाजार में जल जीवन मिशन के तहत शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन के क्रियाशील होने पर जलोत्सव मनाया गया।  कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने जल के उपयोग से पहले उसके संरक्षण पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद वाटर हार्वेस्टिंग और पानी की बचत के दूसरे उपायों पर भी ध्यान देना जरूरी है। राजनांदगांव डिवीजन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बांधाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के एसडीओ महेश साहू और यूनिसेफ के जिला समन्वयक अनिमेश राय भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में छोटे बच्चों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि  स्वच्छ जल हम सबका अधिकार है और जल संरक्षण करना हम सब का कर्तव्य। सोख्ता गड्ढा बनाना आज समय की मांग है। पीएचई से एसडीओ महेश साहू ने  सभी से अपील की कि घरेलू क्रियाशील नल कनेक्शन के माध्यम से ही जल का उपयोग करें। जल कर के लिए भी उन्होंने सभी को जागरूक किया। यूनिसेफ  के अनिमेष राय ने कहा कि जल जीवन मिशन के आने से गांव में विकास का नया अध्याय शुरू होगा व लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।

कार्यक्रम के आखिर में ग्रामीणों ने जल शपथ ली। अतिथियों ने यहां छोटे बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बांधाबाजार की सरपंच प्रीति चौहान, वरिष्ठ नागरिक महेंद्र शर्मा, रामकिशन खंडेलवाल, नजीर खान, रंजन सिंह बोगा, उदेराम यादव, बसंत मंडावी, हरिराम परतेती, नारद टेम्भुरकर, ममता गायकवाड़, शालिनी सुखदेवे, जमुनाबाई, निम्मी, परमेश्वरी, जसवंत साहू,  ममता मेश्राम मौजूद थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news