राजनांदगांव

जंगल में मिली जली हालत में लाश, शरीर के कुछ हिस्से अधजले
13-Dec-2022 11:48 AM
जंगल में मिली जली हालत में लाश, शरीर के कुछ हिस्से अधजले

  बागनदी पुलिस हत्या के शक आधार पर जांच में जुटी  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
बागनदी क्षेत्र के चारभांठा गांव के नजदीक एक जंगल में पुलिस को एक जली हालत में लाश मिली है। पुलिस हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कुछ अंग बिना जले भी मिले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक चारभांठा गांव से सटे फत्तेगंज के जंगल में जली हुई हालत में शव मिलने की खबर ग्रामीणों के जरिये पुलिस को मिली। बागनदी पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शव की शिनाख्ती का प्रयास शुरू किया, लेकिन अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। कुछ अंग नहीं जल पाया। इस आधार पर पुलिस ने इंसानी शव होने पर पतासाजी शुरू की। बागनदी थाना प्र्रभारी रामेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि बिना जले कुछ अंग मिलने के बाद इंसान के शव होने की पुष्टि हुई है। अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस को आशंका है कि किसी ने हत्या कर पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की है। गांव से कुछ दूर एक सूखे नाले में शव को जली हुई हालत में  पाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आसपास के गांवों में मुनादी कर शव की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि अब तक पहचान के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं है। चारभांठा गांव से लेकर क्षेत्र के सभी गांवों में पुलिस अपने स्तर पर लोगों से संपर्क कर पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news