राजनांदगांव

तीन साल से एजुकेशन हब बिल्डिंग का कछुआ चाल से निर्माण
13-Dec-2022 12:29 PM
तीन साल से एजुकेशन हब बिल्डिंग का कछुआ चाल से निर्माण

ठेकेदार नहीं सुन रहे निगम की, बार-बार नोटिस का असर नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। नगर निगम के ठेकेदारों के मनमाने रवैये से निर्माण कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। स्थानीय गौरव पथ स्थित एजुकेशनल हब बिल्डिंग निर्माण में ठेकेदार की सुस्ती से भवन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। आलम यह है कि ठेकेदारों पर अफसरों की झिडकी या नसीहत काम नहीं आ रही है। स्थिति यह रही कि नगर निगम के ईई द्वारा बुलाई गई बैठक में ठेकेदारों ने दूरी बना ली। अफसर बार-बार यह कह रहे हैं कि ठेकेदारों को सम्हलने का मौका दिया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदारों का पेमेंट और जरूरत पडऩे पर ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

दरअसल एजुकेशनल हब बिल्डिंग निर्माण की आधारशिला तत्कालिन कलेक्टर  भीम सिंह के कार्यकाल में रखी गई थी। इसके बाद से भवन पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाया है। ठेकेदारों का रवैया ऐसा रहा कि वर्कऑडर जारी होने के बावजूद निर्माण कार्य के लिए तय समय-सीमा की परवाह करना जरूरी नहीं समझा। राजनांदगांव नगर निगम में ठेकेदारों का बोलबाला इस कदर है कि अफसरों से सीधे बात करने के बजाय दूसरे संपर्कों से चर्चा कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जमीनी स्तर पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। वार्डों में निर्माण कार्य नहीं होने से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों को जवाब देने में मुश्किल हो रही है। वार्डों के मुखिया होने के कारण पार्षदों को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। अफसरों के सामने मुश्किल यह है कि ठेकेदारों को एकदम से किनारा करने से निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से ठेकेदारों ने नगर निगम में भुगतान में देरी होने की वजह बताकर सडक़, नाली, भवन और दूसरे कामों के टेंडर लेने से दूरी बना ली है।

ज्यादातर काम अधूरे पड़े हुए हैं। पार्षद इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वार्डवासी  विकास कार्यों को लेकर सवाल-जवाब कर रहे हैं। पार्षदों को अपने वार्डों के लोगों की तीखे सवालों को झेलना पड़ रहा है। काम में लेटलतीफी से पार्षदों को अपनी राजनीतिक जमीन खिसकने की चिंता है। इधर नगर निगम में कराए जा रहे कार्यों में राजनीति भी पूरी तरह हावी है। निगम सूत्रों का कहना है कि अनुभवहीन ठेकेदारों को ज्यादातर काम सौंपे गए हैं। जिससे निर्धारित समय पर काम पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। ठेकेदारों की बैठक लेने के लिए अफसर तैयार हैं, लेकिन ठेकेदारों ने खुद को राजनीतिक रूप से पावरफूल होने से बैठक में जाने से परहेज कर लिया है। इस बीच नोटिस की औपचारिकता को लेकर निगम भी सुस्त है। बार-बार नोटिस देने का जवाब नहीं मिलने पर ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने में अफसरों का रवैया काफी ढ़ीला है।

निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा -ईई
एजुकेशन हब बिल्डिंग के निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम के ईई यूके रामेटेके ने दावा किया है कि निर्माण कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है। रंग-रोगन के कार्य के बाद बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ सिविल वर्क के बाद बिल्डिंग पूर्ण रूप से कम्प्लीट हो जाएगी। कोरोनाकाल के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news