राजनांदगांव

महिलाओं संग भाजयुमो ने अम्मान ट्रेडर्स के खिलाफ की लिखित शिकायत
13-Dec-2022 12:32 PM
महिलाओं संग भाजयुमो ने अम्मान ट्रेडर्स के खिलाफ की लिखित शिकायत

तुलसीपुर में 45 फीसदी सस्ते दाम पर सामान बेचने का झांसा दे की ठगी, संचालक अब तक फरार
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
शहर के तुलसीपुर में सस्ते दाम पर सामान देने के नाम पर राशि जमा कर फरार हुए अम्मान ट्रेडर्स के संचालक के खिलाफ मंगलवार को पीडि़त महिलाओं ने भाजयुमो नेताओं संग कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है। दुकान के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत करते महिलाओं ने पुलिस से डूबे हुए रकम को वापस दिलाने की भी मांग की है। भाजयुमो का कहना है कि पुलिस के शह पर एक बाहर से आए कारोबारी ने शहर की भोलीभाली जनता को चपत लगाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

बताया जा रहा है कि जिला भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने मंगलवार को कोतवाली थाना में पहुंचकर महिलाओं की पीड़ा को सामने रखा। पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए सभी ने संचालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। भाजयुमो का कहना है कि खुलेआम महिलाओं को सामान के आड़ में राशि जमा कर ठगा, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। इस दौरान भाजयुमो नेता प्रखर श्रीवास्तव ने पुलिस को एक पत्र सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news