दुर्ग

नव दृष्टि फाउंडेशन का अंबिकापुर में सम्मान
13-Dec-2022 4:31 PM
नव दृष्टि फाउंडेशन का अंबिकापुर में सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,13 दिसंबर।
अंबिकापुर के निकट भटगांव में आयोजित ओम साईं रक्तदाता सेवा समिति रायपुर की भटगांव इकाई के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान में  नव दृष्टि  फाउंडेशन को उसके सामाजिक कार्यों व् जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों हेतु  खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ कैबिनेट अमरजीत भगत के द्वारा सम्मानित किया गया। खाद्यमंत्री  अमरजीत भगत ने नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, हरमन दुलई, जितेंद्र कारिया को मोमेंटो दे सम्मानित किया।
नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्य सत्येंद्र राजपूत ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था का मनोबल बढ़ाएगा व हमारे सदस्य दोगुनी क्षमता व ऊर्जा से जनहित के कार्य करेंगे राज आढ़तिया ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था के सदस्यों द्वारा किए जा रही निष्काम सेवा का सम्मान है इस सम्मान से हमारे अभियान को गति मिलेगी ओम सांई रक्तदाता समिति,जरही-भटगांव, सूरजपुर(छ. ग.) में 11दिसंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन और छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाउंडेशन को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने प्रशस्त्रि पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि रक्तदान को लेकर बडे पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। रक्तदान को लेकर लोगो में भय है। रक्तदान से हम बीमार मरीज की जान बचा सकते है। रक्तदान करना चाहिए। इससे समाज मे समरसता को बढावा मिलने के अलावा किसी की जिंदगी भी बचाई जा सकती है। आयोजन करने वाली संस्था के अध्यक्ष एम वासुदेव राव ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगो मे काफी भ्रांतियां है जिसको दूर करने के लिए लोगो को जागरूकता करने की जरूरत है। और रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए कहा नही जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसो को थमने से रोक दे। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगो के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाए विद्यमान है। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है  आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए। और रक्तदान करने वालो को हर जगह मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो। मेरे ख्याल से लोगो को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल प्रत्येक संस्था अपने स्थापना दिवस पर रक्तदाताओं सम्मान करना चाहिए। हर साल प्रत्येक संस्था आप अपने अपने कार्यक्रमो में थीम अलग- अलग रखना चाहिए है। रक्तदान एकजुटता का कार्य है। प्रयास में शामिल हो और जीवन बचाएं।
संस्था की ओर से सम्मान कार्यक्रम में  इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से विभिन सेवा संस्थाए शामिल हुए जिसमे ओम साई रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर, नव दृष्टि फाउंडेशन, श्री साईनाथ जन सेवा समिति, प्रजा सेवा समिति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस रक्तदाता समिति, भानुप्रतापपुर, महासमुंद, अम्बिकापुर, डोंगरगढ़, कोरबा, भाटापारा, दल्लीराजहरा, कवर्धा एवं छत्तीसगढ़ के कोने- कोने से सेवा संस्थाए शामिल हुए। और अम्बिकापुर व सूरजपुर के नियमित रक्तदाताओ का भी सम्मान किया गया। और कार्यक्रम के मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव व भटगांव के विधायक पारसनाथ राजवाडे, शफी अहमद (अध्यक्ष श्रम कल्याण विभाग छ. ग. शासन), डॉ. आर. एस. सिंह (चि. एवं स्वा. अधि. सूरजपुर), डॉ. अजय तिर्की(महापौर अम्बिकापुर),अरविंद कुमार (एस. ई. सी.एल. भटगांव), डॉ. यू.एस.बैठा(ष्ट.रू.ह्र भटगांव)आदि उपस्थित हुए।
नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार,कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, किरण भंडारी, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, उज्जवल पींचा, सत्येंद्र राजपूत, सुरेश जैन, राजेश पारख,पियूष मालवीय,विकास जायसवाल मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, सूरज साहू, संतोष राजपुरोहित, चेतन जैन, दीपक बंसल, जितेंद्र कारिया, अभिजीत पारख, सपन जैन, मोहित अग्रवाल  ने संस्था के सम्मानित होने पर ख़ुशी जाहिर की

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news