राजनांदगांव

निगम में 17 को छग गौरव दिवस का आयोजन
15-Dec-2022 3:53 PM
निगम में 17 को छग गौरव दिवस का आयोजन

तैयारी के संबंध में मेयर-आयुक्त ने ली बैठक

राजनांदगांव, 15 दिसंबर। राज्य सरकार के 17 दिसंबर 2022 को 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन करने के निर्देश छग सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिए गए हैं। निर्देश के अनुक्रम में नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी। बैठक में सरकार की हितग्राही मूलक एवं विकास कार्यों पर केन्द्रीत योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने रूपरेखा तय की गई।

बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गौरव दिवस का आयोजन नगर निगम के सभागृह में 17 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली जाए। कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि, पार्षदों नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया जाए तथा शासन की योजनाओं से अवगत कराया जाए एवं मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे राज्य की जनता के नाम संदेश का प्रसारण की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना जैसे मुख्यमंत्री मेडिकल मोबाईल यूनिट द्वारा चार वार्डों में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए, जहां हितग्राहियों को सरकार की योजना की जानकारी देकर उनका सम्मान किया जाए तथा धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स मे भी हितग्राहियों का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शासन की विभिन्न योजनाओं का स्टाल लगाकर नागरिकों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि  17 दिसंबर को शासन की 4 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने योजना का प्रचार प्रसार करने नगर निगम सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। कार्यक्रम में नागरिकों को शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी तथा योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे राज्य की जनता के नाम संदेश का प्रसारण किया  जाएगा। उन्होंने कहा कि सुबह 7:30 बजे से चारों मुख्यमंत्री मोबाईल मेडिकल  यूनिट के माध्यम से चार स्थान क्रमश: जयस्तंभ चौक, शंकरपुर आंगनबाडी केन्द्र के पास, राजीव नगर महिला प्रशिक्षण केन्द्र के पास एवं गौरीनगर पार्षद कार्यालय के पास हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा प्रात: 11  बजे मुख्यमंत्री के राज्य की जनता के नाम संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रकार धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में भी संदेश का प्रसारण किया जाएगा।

बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम, विधि अधिकारी ुनील अग्रहरि,प्र. कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित उप अभियंता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news