राजनांदगांव

गरीब हुए आवास योजना से वंचित - गीता
16-Dec-2022 3:10 PM
गरीब हुए आवास योजना से वंचित - गीता

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पंडरापानी एवं ग्राम पंचायत बेंदाड़ी के ग्रामीणों को मोर मोर आवास अधिकार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि प्रत्येक कच्चा मकान को पक्का किया जाए, इसी योजना के तहत गरीब परिवारों का पक्का मकान बनाया गया है, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता सरकार आई है, तब से प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरी तरह से बंद करके भूपेश सरकार ने गरीबों का छत छीनने का काम किया है। बीते 4 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को पूरी तरह से बंद किया गया था, लेकिन चुनाव में कहीं हार न मिल जाए, इसलिए 4 वर्ष के बाद इस योजना को क्रियान्वयन की कोशिश कर रहा है। जबकि पिछले कार्यकाल में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अभी तक लोगों को नहीं मिल पाई है।

अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि भूपेश सरकार की विदाई लगभग तय है, क्योंकि उन्होंने गरीबों का छत छीना है। उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब गरीब भूपेश सरकार को कुर्सी से उतारने आतुर है, जनता समझ चुकी है कि यह सरकार गरीबो का नहीं है। इस अवसर पर आत्माराम चंद्रवंशी, घासीराम साहू, धन्नालाल यादव, नकुल तारम, भुनेश्वर साहू, कुमान सिंग, दयालु कोर्राम, सांवतराम समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news