राजनांदगांव

मातृभूमि के लिए मर मिटना ही जीवन के उद्देश्य की असल प्राप्ति - छन्नी
16-Dec-2022 3:11 PM
मातृभूमि के लिए मर मिटना ही जीवन के उद्देश्य की असल प्राप्ति - छन्नी

बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्री वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आदिम जाति कल्याण एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा जिला स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोक कला महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन विगत दिनों जिला मुख्यालय मोहला में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू व अध्यक्षता जीव जंतु कल्याण बोर्ड छतीसगढ़ के सदस्य संजय जैन ने की।

इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज शहादत व शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस के इस पवित्र कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मुझे अवसर मिला है । सवप्र्रथम उनके बलिदान दिवस पर उन्हें पुण्य स्मरण कर उन्हें सादर श्रद्धासुमन अर्पित करती हूं। छन्नी ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि जब नारायण सिंह जमींदार बने उसी समय सोनाखान क्षेत्र में अकाल पड़ा, ये 1856 का समय था, जब एक साल नहीं लगातार तीन साल तक लोगों को अकाल का सामना करना पड़ा और उसी दौरान वीर नारायण सिंह ने अंग्रेजों के अनाज भंडार से अनाज लूटकर ग्रामीणों में बंटवाया और क्रांति की शुरुआत की। शहीद वीर नारायण सिंह जैसे पूर्वजों से हमे सदैव शिक्षा मिलती है कि मातृभूमि और अपने लोगों के लिए सदैव संघर्ष करना ही जीवन के आदर्श मूल्य हैं चाहे फिर प्राणों की आहुति ही क्यों ना देनी पड़े।

इस अवसर पर विशेष रूप विधायक प्रतिनिधि छोटे लाल कटेगा, कांग्रेस कार्यकर्ता ललित मंडावी, पूर्व जनपद अध्यक्ष नेहरू साहू, सरपंच सरस्वती ठाकुर,  उपसरपंच राजेंद्र जुरेसिया, जानू साहू, मुकेश सिन्हा, किसान नेता चंदू साहू, अजय राजपूत, सदानंद शेंडे, मनीष, मुन्ना परिहार, अजय अग्रवालए आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news