राजनांदगांव

केसीजी जिले में कल मनाया जाएगा छग गौरव दिवस
16-Dec-2022 3:12 PM
केसीजी जिले में कल मनाया जाएगा छग गौरव दिवस

कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक

राजनांदगांव, 16 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कल 17 दिसंबर को शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में गौरव दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गौरव दिवस के दिन जिले के सभी गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, जिले में संचालित हाट.बाजारों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम संदेश भी देंगे।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी गौठानों में 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन द्वारा विगत 04 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।

राज्य शासन के निर्देशानुसार दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी। जिले में संचालित हाट बाजार स्थलों में भी लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते शासन की 4 वर्षों की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा। बैठक में वन मंडलाधिकारी पुष्पलता टंडन,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत,  गंडई-छुईखदान रेणुका रात्रे,  संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा,  एपीओ प्रकाश तारम,  जनपद पंचायत के सीईओ,  नगरीय निकाय के सीएमओ सहित कृषि सहकारिता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news