राजनांदगांव

सीएम बघेल प्रदेश की जनता के नाम देंगे संदेश
16-Dec-2022 3:15 PM
सीएम बघेल प्रदेश की जनता के नाम देंगे संदेश

शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की जनसामान्य को दी जाएगी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को शासन के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य में विभिन्न स्थानों में 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11 बजे  प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे। जिसके प्रसारण हेतु सभी कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले के सभी गौठानों, प्राथमिक सहकारी सोसायटी, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम की आवश्यक तैयारी करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी गौठानों में 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय निकायों के सदस्यगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कलेक्टर ने कहा, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी देते प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाए। जिले के सभी संचालित हाट बाजार स्थलों में भी जनसाधारण को योजनाओं की जानकारी देने हेतु व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार,  सीएल मारकण्डेय, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news