राजनांदगांव

10 जोड़े परिणय सूत्र में, मेयर ने दिया आशीर्वाद
16-Dec-2022 4:15 PM
10 जोड़े परिणय सूत्र में, मेयर ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
मुस्लिम तेली समाज द्वारा आडिटोरियम में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महापौर हेमा देशमुख ने शामिल होकर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। ज्ञात हो कि मुस्लिम तेली समाज द्वारा सामुहिक विवाह आयोजित किया गया। विवाह समारोह में 10 जोडों का विवाह कराया गया। जिनमें से 5 दुर्ग एवं 5 राजनांदगांव के जोडे शामिल हुए।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि समाज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की मंै प्रशंसा करती हूॅ और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि मुस्लिम तेली समाज आज के इस महंगाई के युग मेें जब सामान्य परिस्थिति के लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल होता है, ऐेसे समय में उनके लडक़ी-लडक़ा की शादी सामुहिक विवाह में कराकर उन्हें आर्थिक भार से निजात दिलाकर उन्हें राहत दिलाया है। उन्होंने कहा कि मैं उपर वाले से दुआ करती हूं कि आने वाले वर्षो में और ज्यादा जोडों का विवाह के लिए वृहद आयोजन हो।
महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रत्येक जोडों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किया। इस अवसर पर समाज प्रमुख नजमुद्दीन सोलंकी, हाजी रज्जाक बडगुजर, इकरामुद्दीन सोलंकी, हाजी कमरूद्दीन निर्बान, हाजी गफ्फार बडगुजर, नाशीर चौहान, आदिल झाडदिया, जलाल्लुद्दीन निर्बान, शैनुद्दीन सौलंकी, कादीर सोलंकी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news