गरियाबंद

भाजपा नेता रूपसिंग ने किया मितानिनों का सम्मान
16-Dec-2022 4:21 PM
भाजपा नेता रूपसिंग ने किया मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,16 दिसंबर।
गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत चरभट्टी में संकुल केंद्र छुईया के आने वाला सभी ग्रामों के मितानिनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भापजा नेता रूपसिंग साहू शामिल हुए। अध्यक्षता जनपद सदस्य आसाराम साहू व विशेष अतिथि सरपंच ओम प्रकाश साहू मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 मितानिन बहनों का श्रीफल एवं गमछा देकर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर रूपसिंग साहू ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना रहता है। सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है जितना समर्पण सेवा से किया जाए उतना ही लाभ आम जनता को मिलता है। उन्होंने कहा कि मितानिन बहनों की जरूरत हर वर्ग के लोगों को होती है। क्या अमीर, क्या गरीब, मितानिन बहनों के बिना उनका काम नहीं चल सकता। 

श्री साहू ने कहा कि मितानिन बहनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के काल में मितानिन माताएं और बहनों ने लोगों की सेवा फरिश्ता बनकर की है उनकी सेवा अनमोल है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे हमारे प्रदेश का गौरव हैं। इसके साथ ही उन्होंने मितानिनों के कामों की प्रशंसा करते हुए उनका मान बढ़ाया। जनपद सदस्य आसाराम साहू ने कहा कि हम सबको मिलकर मितानिनों का सम्मान समारोह से नई ऊर्जा एवं उनके साथ काम करने की ललक रहता है जो हम सबके लिए सौभाग्यशाली है। 
सरपंच ओमप्रकाश साहू ने कहा कि बड़े गौरव की बात है हमारी गांव के अंतिम छोर में बसे परिवार एवं समाज के व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार मेहनत कर सुख एवं समृद्धि के लिए प्रेरित करता हैं। 

इस अवसर पर उपसरपंच गोवर्धन साहू, डॉ.दिलीप शाह, अजय राय शंकरा हॉस्पिटल रायपुर के मार्केटिंग डायरेक्टर, श्रीमती पार्वती सिन्हा, रेखा तिवारी, कमला सिन्हा, निर्मला निर्मलकर, चेमीन तारक, प्रेमीन सिन्हा, दुलारी सिन्हा, कांति ध्रुव, हेमलता वर्मा, ईश्वरी विश्वकर्मा, ललिता साहू, पूनम साहू, सरस्वती वर्मा, खेमीन दिवान, ईश्वरी बंजारे, सुलेखा सेन, चंदूलाल साहू, नानक साहू, भागवत साहू, रूपेश साहू, मोनू प्रकाश सहित बड़ी संख्या में मितानिन एवं ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्वती सिन्हा द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news