गरियाबंद

फोरलेन सडक़ निर्माण में भारी लापरवाही-मोहन
16-Dec-2022 9:01 PM
फोरलेन सडक़ निर्माण में भारी लापरवाही-मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा (राजिम), 16 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के अभनपुर विधानसभा नेता मोहन चक्रधारी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि ग्राम कुर्रा से महानदी पुल तक 22 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे फोरलेन सडक़ निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम नागरिकों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, नेशनल हाईवे होने के कारण आवागमन बहुत ज्यादा रहता हैं, जिसके साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई हैं। इसके अलावा हो रहा निर्माण कार्य भी गुणवत्ताहीन है, जिसे अधिकारियों को निरीक्षण करने की आवश्यकता है।

चक्रधारी ने बताया कि किसी भी शासकीय काम के दौरान, काम से संबंधित तमाम जानकारियां प्रदर्शित करता सूचना बोर्ड, कार्यस्थल पर लगाया जाता है, जिससे आम नागरिक हो रहे काम की गुणवत्ता और अधिकारियों का ठेकेदार की संबंधित कार्य के प्रति ईमानदारी स्वयमेव जांच सकें, लेकिन फोरलेन सडक़ निर्माण में कहीं पर भी, ऐसा कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जो विभागीय अधिकारियों पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। सूचना बोर्ड के अलावा, हो रहे काम से संबंधित बोर्ड भी कहीं पर नहीं लगाया गया है, जिससे नागरिक अज्ञानतावश, हो रहे कार्यस्थल क्षेत्र में, दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

उन्होंने बताया, वर्तमान में विभाग द्वारा नाली निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें भी बराबर पानी नहीं डालकर,नाम मात्र ही पानी डाला जा रहा है।

जिससे निर्माण की गुणवत्ता कमजोर होने की संभावना बनी हुई है।

चक्रधारी ने कहा, आम जनता के मेहनत के पैसों से हो रहे उक्त बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य के प्रति विभागीय अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही का खामियाजा आने वाले दिनों में आम जनता को भुगतना पड़ सकता है, साथ ही निर्माण कार्य की टिकाऊ क्षमता भी संदेहास्पद बनी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news