गरियाबंद

कांग्रेस सरकार गरीब विरोधी- रोहित
16-Dec-2022 9:03 PM
कांग्रेस सरकार गरीब विरोधी- रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम,16 दिसंबर। बेलटुकरी गाँव के हृदय स्थल चौक पर गुरुवार को मोर आवास मोर अधिकार जन चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी देखते ही देखते इक_ा हो गए और लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया। ग्रामीण बड़े ध्यान से भाजपा नेताओं की बात सुनते रहे।

इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है झूठ बोलना इन्हें अच्छी तरह से आता है। जन घोषणा में किए गए वादे अभी तक पूर्ण नहीं हुए हैं। चार साल बीतने को है। इन वर्षों में भूपेश सरकार ने गरीबों की हक पर डाका डाला है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीबों को 2022 में ही पक्का छत देने का वादा किए थे और छत्तीसगढ़ सरकार को राशि भी भेज दी थीं लेकिन प्रदेश के कांग्रेस की सरकार ने गरीबों की चिंता ना कर योजना पर काम करना ही बंद कर दिया जिससे लाखों गरीब परिवार को पक्का मकान नसीब नहीं हो पा रहा है। अभी भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिनका हर तरह की औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। मात्र खाते पर पैसा आना बाकी था और मकान निर्माण का काम शुरू होना था लेकिन यह सब धरी की धरी रह गई।

जानकारी के मुताबिक बेलटुकरी गांव में ही 247 लोग आवास की बाट जोह रहे हैं। इंतजार में बच्चे बड़े होते जा रहे हैं और वह शादी के योग्य हो गए हैं। आप अपने बच्चे की शादी करते हैं तो बहू को रखने के लिए पक्का मकान नहीं है अर्थात कच्चे मकान पर ही गुजर बसर करना पड़ रहा है।

हमारे विधायक को तो इन सब से कोई मतलब नहीं है वह सिर्फ चुनाव के समय क्षेत्र का धुआंधार दौरा करते हैं बाकी समय रायपुर में विश्राम करते रहते हैं। यहां की जनता अपने विधायक को देखने के लिए तरस गई है समस्या को सुलझाने की बात तो बहुत दूर है।

उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने निर्णय लिया है कि लोगों की मांग को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा इन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर लोगों को आवास दिलाने हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से लेकर मानो विकास पर विराम लग गया है। यहां तक की छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं तो गिरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं, क्योंकि सरकार ने तो सडक़ की मरम्मत ही नहीं करवा पा रही है। आवास योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को आवास देकर पक्का मकान दिया है। अन्य राज्यों में लाभ ले रहे हैं लेकिन हमारी छत्तीसगढ़ प्रदेश इस योजना से छूट गया है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह गरीबों को पक्का मकान देने में कदम बढ़ाएं। प्रदेश भाजपा हर संभव प्रयास कर रही है आपकी आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए कमर कस लिए हैं।

पूर्व सरपंच पुराणिक साहू ने कहा कि आवास के मिल जाने पर गरीबों की चेहरे पर जो खुशी आती है वह सबसे बड़ी पूंजी होती है। सरकार शीघ्र आवास योजना पर ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब से गरीब तबके के लोगों को प्रदान करें।

इस अवसर पर कमल देवांगन, तुकाराम तारक, हरिचंद साहू, चेमन तारक, देवचंद साहू, मोहित साहू, रेखु तारक, छन्नू तारक, भानुप्रताप साहू, कृष्ण साहू, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम शुरू होते ही रोहित साहू को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए और भाजपा नेताओं का पुष्पहार एवं गुलदस्ता भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news