गरियाबंद

नाबालिगों को स्कूटी, मोटरसाइकिल न दिया जाए- एसडीओपी
16-Dec-2022 9:03 PM
नाबालिगों को स्कूटी, मोटरसाइकिल न दिया जाए- एसडीओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 मैनपुर, 16 दिसंबर। मैनपुर एसडीओपी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता ने मैनपुर क्षेत्र के सभी स्कूल प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों  की जानकारी ली। प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में,  लगाए गए वाहनों के मालिकों को समझाइश दी गई है कि वाहनों में सभी सुविधाएं होना चाहिए यदि किसी भी स्थिति में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही स्कूली बच्चों को वाहन में लाते ले जाते समय क्षमता से ज्यादा न बिठाया जाए और वाहनों में स्कूली बच्चों के परिवहन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार पूरी सुविधा होना चाहिए साथ ही बच्चों को स्कूल ले जाते समय और वापस घर छोड़ते समय एक निश्चित स्थल तय रहे जहां से पालक अपने बच्चो को स्कूल भेज सके और ला सके साथ ही किसी भी प्रकार के लापरवाही पर शख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी।

उन्होंने स्कूल प्रबंधकों और परिजनों से अपील किया है कि नाबालिग छात्रा -छात्राओं को बाईक मोटरसायकल न दिया जाए लगातार नाबालिग  द्वारा तेजगति से वाहन चलाने की शिकायत के साथ दुर्घटनाओं की शिकायत मिल रही है नाबालिक छात्र -छात्राओं को वाहन लाने से स्कूल प्रबंधक रोके अगर कोई भी नाबालिग परिवहन के एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए स्कूल पहुंचता है तो अब कार्रवाई की जाएगी सभी स्कूलों में यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन किया जाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news