राजनांदगांव

किसानों की बढ़ी आय, मजदूरों को मिला न्याय, छत्तीसगढिय़ों के लिए गर्व के चार साल
17-Dec-2022 11:44 AM
किसानों की बढ़ी आय, मजदूरों को मिला न्याय, छत्तीसगढिय़ों के लिए गर्व के चार साल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 दिसंबर। प्रदेश सरकार के चार साल पूरे हो गए है। इन चार सालो में भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किए हैं। किसानों को धान के लिए 2660 रुपए मिलने लगे, भूमिहीन मजदूरों को सालाना सात हजार रुपए, युवा मितान क्लब के जरिये सालाना एक लाख रुपए, बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दिए, गौठान के जरिये महिला समूहों को आए का साधन इस सरकार ने दिया है। तेंदूपत्ता तोड़ाई के लिए ढाई हजार की जगह चार हजार रुपए संग्रहकों को सरकार दे रही है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि प्रदेश में चार साल पहले जब कांग्रेस की सरकार बनी तो किसान, मजदूर, युवा और छत्तीसगढ़वासियों को काफी उम्मीदें थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत इन मुद्दों पर ही सर्वाधिक फोकस किया है। यही कारण रहा कि सभी वर्ग के लिए लगातार नई योजनाएं लागू की जा रही है।

रोजगार के दिए अवसर
गांव-गांव में होने वाले सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य आयोजनों के लिए सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया। इन क्लब को आर्थिक सहायता के लिए सालाना एक लाख रुपए मिलने लगा है। दूसरी ओर जब पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के लगातार अवसर दे रही है। 15 हजार शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है, आगे भी 15 हजार की भर्ती होना है।

किसानों को मिलने लगे 2660 रुपए
सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि किसानों को धान के बदले 2500 रुपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनने के बाद आज चार साल बाद किसानों को 2500 नहीं, बल्कि 2660 रुपए सरकार की तरफ  से दिया जा रहा है। इसके अलावा 70 से अधिक उपज की खरीदी सरकार ने समर्थन मूल्य पर शुरू किया गया।

गोबर खरीदकर गौ पालकों को मदद
गौसेवा के लिए भी भूपेश सरकार ने महत्वपूर्ण गोबर खरीदी योजना शुरू की। गौ पालकों को गोबर के लिए दो रुपए मिलने लगे है, उसका वर्मी कंपोस्ट बनाकर महिला समूह भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।

गढ़ रहे नवा छत्तीसगढ़
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर विकास कर रही है। किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगारों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। छत्तीसगढ़वासियों को भी सरकार पर गर्व है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news