राजनांदगांव

बाबा ने सदैव सत्य की राह चलने का दिया संदेश- कुलबीर
20-Dec-2022 10:13 PM
बाबा ने सदैव सत्य की राह चलने का दिया संदेश- कुलबीर

नंदई चौक में मना  घासीदास की जयंती समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा की जयंती पर सतनाम समाज द्वारा स्थानीय नंदई चौक में स्थित जैतखाम व बाबा घासीदास की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर विविध आयोजन के माध्यम से बाबाजी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। शहर अध्यक्ष ने बाबा गुरू घासीदास की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर सामाजिकजनों, प्रदेश व शहरवासियों की खुशहाली की कामना की।

शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने बधाई संदेश देते कहा कि मनखे-मनखे एक समाज की विचारधारा को प्रवाहित करने वाले संत शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा की जयंती में मुझे शामिल करने सतनाम समाज का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। श्री छाबड़ा ने कहा कि गुरू घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ, जब समाज में उंच-नीच, छूआछूत का बोलबाला था। गुरू बाबा ने सर्व समाज को मानवता का संदेश दिया। जिसमें मनखे-मनखे एक समान इसका एक मात्र उद्देश्य है कि ईश्वर ने सभी मनुष्य को एक समानता दिया है, उंच-नीच जाति का भेदभाव मिटाकर प्रेम सदभाव व समान भाईचारे से रहे। बाबा ने सत्य की आराधना कर समाज में नई जागृति पैदा की।

श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के संदेशों का अनुशरण करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों का ध्यान रख कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ प्रदेश के विरासत, संस्कृति, कला व धरोहर को संवार रही है। सभी समाज का सम्मान मिले ऐसी योजना बनाकर काम कर ही है। इसी तरह बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर 18 दिसंबर को शासकीय अवकाश घोषित किया है। 

इस अवसर पर प्रतिमा बंजारे, खिलेश बंजारे, नरेन्द्र राय, जामबाई बंजारे, इंद्राणी गेन्ड्रे, अंजू बंजारे, सुनील भारती, शैलेन्द्र जोशी, दीपक शर्मा, दीपक भारती, विनोद गेन्ड्रे, जामबाई, नीलू खरे, नरेन्द्र महिलांगे सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news