राजनांदगांव

खुज्जी विस के गैंदाटोला में डीसी कार्यालय का उद्घाटन
20-Dec-2022 10:16 PM
खुज्जी विस के गैंदाटोला में डीसी कार्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 20 दिसंबर।
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैंदाटोला को विद्युत विभाग के डीसी कार्यालय की सौगात मिली है। सोमवार को विधायक छन्नी साहू के हाथों कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने इस कार्यालय के क्रियाशील होने पर खुशी जाहिर करते कहा कि क्षेत्रवासियों को लंबे समय से इस कार्यालय की जरुरत थी, जो आज पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरूप ग्रामीणों की मांग पर इसके लिए पहल की गई। आज से यहां काम शुरू हो रहा है।

विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक श्रीमती साहू अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुई। अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी अन्य मांगों और आवश्यकता के विषय में भी जानकारी ली। सुविधाओं और विकास की नई सौगात की नई ईमारत डीसी कार्यालय का विधायक श्रीमती साहू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनीत राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन चार वर्षों में हर दिन प्रदेश ने विकास की ओर कदम बढ़ाया है, जो काम वर्षों में नहीं हमने 4 साल में पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ कर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब इस डीसी कार्यालय के खुलने से भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण हो गया है। श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास की कड़ी में लगातार नए आयाम जोड़ रही है। जिसका फायदा सीधे तौर पर आम जनता को मिल रहा है। 

उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के अधिकारियों और कर्मियों की भी प्रशंसा की।
इस अवसर पर गैंदाटोला सरपंच अल्फिया कुरैशी, रितेश जैन, राहुल तिवारी, प्रकाश शर्मा, नेहरुलाल साहू, भीखम देवांगन, राजूसिंह राजपूत, महेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, दुलचंद साहू, हनीफ कुरैशी, आरिफ खान, रेखलाल चंद्रवंशी, पीएन ताम्रकार, शुत्रघन सोनी, नोहर साहू, पिंटू शर्मा, लंबोदर सोनी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news