राजनांदगांव

क्रिसमस के लिए बाजार में कारोबारी हलचल बढ़ी
21-Dec-2022 12:00 PM
 क्रिसमस के लिए बाजार में कारोबारी हलचल बढ़ी

प्रभु यीशु की जयंती के लिए समाज की निकली रैली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर ।
ख्रीष्ट जयंती व प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस 25 दिसंबर के लिए मंगलवार को ईसाई समुदाय ने क्रिसमस रैली निकाली। इस रैली में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च से निकली क्रिसमस रैली में प्रभु यीशु मसीह के विविध झांकियां बनाई गई थी। उक्त रैली शहर के वेसलियन चर्च से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक, गोलबाजार, गुडाखू लाईन, आजाद चौक, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना चौक, भारत माता चौक एवं कामठी लाईन होते हुए वापस वेसलियन चर्च पहुंची। चर्च में विविध आयोजन भी किए गए। पर्व को लेकर शहरभर के चर्चों में विशेष साज-सजावट की गई है।

इधर क्रिसमस पर्व को लेकर बाजार में कारोबारी हलचल दिख रही है। प्रभु यीशु के जन्मदिवस को परंपरागत रूप से मनाने के लिए ईसाई समुदाय माहभर से तैयारी में जुटे हुए हैं। घर और गिरजाघरों को आकर्षक बनाने के साथ स्वादिष्ट मिष्ठान और अन्य व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। चर्चों को विशेष रूप से सजाने का काम अंतिम दौर में है। क्रिसमस पर्व को मनाने के लिए चर्चों में प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी भक्तिमय गीत-संगीत का अभ्यास किया जा रहा है। युवक-युवती कैरोल सांग गाने के लिए रोजाना अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच बाजार में क्रिसमस पर्व के चलते कारोबारी जगत में हलचल दिख रही है। नए परिधान खरीदने के लिए ईसाई धर्मावलंबी दुकानों में पहुंच रहे हैं। वहीं सजावट के सामानों की भी बिक्री बढ़ी है। उधर मंगलवार को देर शाम को परंपरागत रैली निकालकर ख्रीष्ट जयंती मनाने का पहला दौर शुरू हो गया है। हर साल समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर शहरभर में रैली निकालते हैं। रैली के दौरान प्रभु यीशु की स्तुतिगान करते हुए समाज के लोग रास्तों से गुजरते हैं। ईसाई समाज के रैली का गैर ईसाई समुदाय ने भी स्वागत किया।  इस बीच शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर रैली वेसलियन स्कूल स्थित चर्च में समाप्त हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news