राजनांदगांव

सत्य को पहचान कर सत्य की राह में चले- गीता
21-Dec-2022 3:13 PM
सत्य को पहचान कर सत्य  की राह में चले- गीता

राजनांदगांव, 21 दिसंबर। बाबा गुरु घासीदास की जयंती घोरतालाव में पंथी प्रतियोगिता कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने बाबा को नमन करते जैतखाम में पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात ग्रामीणों ने अतिथियों का बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि सत्य की पहचान और सत्य के राह पर चले। सत्य के साथ आप हमेशा खड़े रहे। बाबा घासीदास के उपदेश को जीवन में उतारे। उनके उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। घासीदास बाबा ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा, तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई। उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। बाबा गुरू घासीदास बाबा ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने को कहा है। उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा ने बाबा घासीदास के बताए मार्ग का अनुशरण करने का आव्हान किया। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी अपना उद्बोधन रखा। कार्यक्रम में रामछत्री चंद्रवंशी, राजकुमारी सिन्हा, रविंद्र वैष्णव, घासीराम साहू, संजय सिन्हा, मनोज सिन्हा, धर्मवीर चंद्रवंशी, लीलाबाई कोठारी, भगवती खरे, सालिक उइके, ईश्वर लाडे, राधे लाल, थनवार खुटे, लालचंद सहारे, भागचंद लहरे, लालचंद सहारे, रेवाराम लहरे, रामाधार बंजारे, महेंद्र लाडे, रवि लहरे आदि उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news