राजनांदगांव

24 से आरके नगर में श्रीमद भागवत कथा
21-Dec-2022 6:33 PM
24 से आरके नगर में श्रीमद भागवत कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 दिसंबर। शहर के रामकृष्ण नगर (आरके नगर) में आगामी 24 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 24 से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस भव्य श्रीमद भागवत कथा के कथा वाचक भागवत भूषण बाल व्यास डॉ. मनोज मोहन शास्त्री पुराणाचार्य (काछवाल) होंगे।

नगर के समाजसेवी व्यवसायी श्रीकांत सारडा व समस्त सारडा परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा आयोजन के व्यास पीठ पर वृंदावनस्थ ब्रज विभूति भागवत मूर्ति पं. श्री श्रीनाथ जी शास्त्री के सुपुत्र मनोज मोहन विराजमान होकर श्रीमद भागवत के भक्तिमय प्रसंग का रसास्वादन कराएंगे।  बताया गया कि  आयोजन में प्रथम दिन श्रीगणेश पूजन महात्म्य एवं नारद चरित्रादि की कथा सुनाई जाएगी। तत्पश्चात 25 को श्री कपिलोपाख्यान एवं ध्रुव चरित्र, 26 को जड़ भरत चरित्र एवं भक्त प्रहलाद की कथा 27 को बलिव वामन प्रसंग तथा श्री रामचरित एवं श्रीकृष्ण जन्म सहित धूमधाम के साथ नंदोत्सव मनाया जाएगा।

28 दिसंबर को महराज के श्रीमुख से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनने को मिलेगी। इसके साथ ही श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम आयोजित रहेगा। 29 दिसंबर को भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला व उनके मथुरा गमन की कथा सहित उद्धव चरित का बखान किया जाएगा। इसी दिन रूक्मिणी विवाह का सांगोंपांग वर्णन किया जाएगा। 30 को सुदामा चरित्र एवं श्री शुक्रदेव की बिदाई व श्रीमद भागवत व व्यास पूजन तथा अगले दिन 31 दिसंबर को हवन पूर्णाहुति तथा भोग-भंडारा के तहत महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news