राजनांदगांव

सब्जी बाजार में 5 रुपए किलो टमाटर का भाव
22-Dec-2022 1:06 PM
सब्जी बाजार में 5 रुपए किलो टमाटर का भाव

  सस्ते टमाटर के खरीददार हुए कम, घाटा सहकर व्यापारी कर रहे कारोबार   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर ।
टमाटर की बंपर आवक  से सब्जी बाजार में टमाटर के भाव 5 रुपए किलो तक गिर गए हैं। इस सीजन का अब तक यह न्यूनतम स्तर है। सस्ते टमाटर के खरीददार घटने से व्यापारियों को नुकसान होने का खतरा दिख रहा है। कई व्यापारी दावा कर रहे हैं कि घाटा सहकर व्यापार करने के लिए मजबूर हैं। टमाटर की कीमतों में रोजाना गिरावट आ रही है। बाजार में प्रति किलो 5 रुपए किलो के दर पर  टमाटर की खरीदी हो रही है।

थोक व्यापारियों को फिलहाल टमाटर की खपत कम होने से घाटे की चिंता सता रही है। गुरुवार को स्थानीय चिल्हर बाजार में 5 रुपए कीमत पर व्यापारी टमाटर बेचते नजर आए। यानी थोक में इसकी कीमत औसतन 2 रुपए कम होगी। थोक में टमाटर की कीमत 3 रुपए बताई जा रही है। इस तरह व्यापारियों को टमाटर से अब तक हो रही कमाई के बजाय नुकसान होने का खतरा दिख रहा है। लिहाजा दीगर राज्यों से टमाटर की आवक  कम होने लगी है। जिसके पीछे स्थानीय बाडिय़ों में टमाटर की भरपूर पैदावार होने से सब्जी बाजार में कीमतें स्वभाविक रूप से घट गई है। ठंड के मौसम में  टमाटर का उपयोग रसीले सब्जियों और चटनी के लिए कर रहे हैं। सस्ते दाम पर टमाटर की खरीदी करने के लिए लोगों की दिलचस्पी घट गई है। स्थानीय बाडिय़ों से निकले टमाटर की खेप बाजार में पहुंच रही है। ऐसे में व्यापारियों को परिवहन और मजदूरी भी जेब से देनी पड़ रही है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बदली के मौसम के कारण टमाटर की पैदावार में एकाएक वृद्धि हो गई। बदली छाए रहने से बाडिय़ों में टमाटर की फसल तैयार हो गई। बंपर पैदावार होने से बाजार में टमाटर  के खरीददार कम हो गए हैं। सस्ते दाम पर किसान व्यापारियों को टमाटर बेचने के लिए मजबूर हैं। किसान  घाटा सहकर टमाटर बेचने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय सब्जी मार्केट में सस्ती कीमत होने के कारण लोग 3 से 4 किलो टमाटर खरीद रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद थोक और फुटकर व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news