कोण्डागांव

डीएवी स्कूल में दो दिनी खेल स्पर्धा का समापन, विजेता पुरस्कृत
24-Dec-2022 9:36 PM
डीएवी स्कूल में दो दिनी खेल स्पर्धा का समापन, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 24 दिसंबर।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत गारका में संचालित क्षेत्र डी.ए.वी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत गारका की सरपंच अमृता मंडावी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, ज.पं. उपाध्यक्ष गिरधारी सिन्हा, जनपद सदस्य नरेश नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व पीटीसी अध्यक्ष रामेश्वर बघेल के आतिथ्य में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था, वहीं समापन शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने सीमित संसाधनों के बावजूद शानदार खेल प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए डीएवी गारका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरे केशकाल क्षेत्र में एक मात्र सीबीएसई विद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में न केवल जिले में बल्कि राज्य तक में अपना स्थान बनाया है। 

बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद विज्ञान प्रदर्शनी और खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छा वातावरण बनाना बहुत अच्छी बात है।  विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्रही के सफल मार्गदर्शन व अनुशासित प्रबंधन अथक प्रयासों से निश्चित तौर पर डीएवी गारका का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है।

इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत केशकाल के अध्यक्ष रोशन जमीर खान, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिन्हा, प्रदीप बैद्य, संस्था के प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्रही, खेल प्रभारी अमरसिंह चौहान सहिंत, पार्वती लहरी, कुसुमलता बजोर, कामिनी भारद्वाज, हिमानी पटेल, राकेश जैन, शुभकांत बारीक, बबली उइके, कविता साहू, प्रियंका शर्मा, पूनम कालरा, रबिका सिरमौर, विजेंद्र बेहेरा व समस्त डीएवी स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news