कोण्डागांव

मछलीपालन कर आय संवृद्धि करने दी समझाइश
25-Dec-2022 9:55 PM
मछलीपालन कर आय संवृद्धि करने दी समझाइश

चिंगनार में 10 दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण 
 कोण्डागांव 25 दिसंबर।
मछलीपालन विभाग द्वारा विभागीय योजना अन्तर्गत फरसगांव ब्लॉक के ग्राम चिंगनार में 07 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 110 मछुआरों एवं मत्स्यपालक कृषकों को 10 दिवसीय विभागीय मछुआ प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

इस मौके पर अवगत कराया गया कि बेरोजगारी और जनसंख्या वृद्वि के कारण वर्तमान में मछलीपालन एक व्यवसाय के रूप में अच्छा विकल्प है। लोग मछलीपालन को अपनाकर अपनी आजीविका में वृद्वि कर अच्छा आमदनी ले रहे हैं। अधिक से अधिक लोग मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़ सकें, इस उद्देश्य से मछलीपालन विभाग द्वारा मत्स्य पालन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि यहां के कृषक कृषि के साथ-साथ मछलीपालन को अपनाकर अपनी स्थिति में सुधार कर सकें। इस उद्देश्य से ग्राम चिंगनार जैसे अंदरूनी क्षेत्र में मछलीपालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराया गया।
 
प्रशिक्षण अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जाल बुनने हेतु धागा वितरण किया गया। प्रशिक्षण उपरांत कृषकों को मछलीपालन की सैद्वान्तिक एवं प्रायोगिक तकनीकी जानकारी तथा जाल बुनने की तकनीक से अवगत कराया गया।

सहायक संचालक एसएस कमल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मछलीपालन के दौरान आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति निर्मित होने की स्थिति में उन्हें या उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके, इस उद्देश्य से प्रशिक्षणार्थियों को मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सहायक मत्स्य अधिकारी योगेश देवांगन, मत्स्य जमादार महेश बघेल तथा अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news